kavitri pooja ji
मां का सर्मपण
July 2, 2020 in गीत
एक बार मां बीमार पड़ी हफ्तों उपवास
जब जिद करके मैंने एक निवाला उठाया
मेरे हाथ बीच में ही थाम के
उसने पूछा दबी आवाज में
पापा ने खाना खाया?
पापा को आदत है अक्सर थाली में छोड़ने की
मां उसे प्रसाद समझ शिद्दत से खा जाती
मैंने कभी कभी उनको लड़ते देखा है
माँ को मीठी घुडकियां देते देखा है
देखा नहीं पापा को कभी
मां की थाली से खाते हुए
सुनो मैं वादा करती हूं
हमारा होगा
एक घरौंदा
एक थाली
एक दर्द
एक हंसी
और
एक हम
वादा👩❤️👨
पूजा मिश्रा मध्यप्रदेश