parul
जब कभी रास्ता ना नजर आए, ना कोई साथ हो तेरे।
June 23, 2023 in Other
जब कभी रास्ता ना नजर आए,
ना कोई साथ हो तेरे,
बस बैठ जाना अकेले उस दरिया किनारे।
सवाल तो होंगे बहुत,
मगर जवाब कम ही मिलेंगे।
मगर तू खफा ना हो,
यहां सब ऐसे ही मिलेंगे।
चलते चलते कई बार थक जाएगा,
तो अपने खुदा को याद करना,
सहारा तुझे अपने आप मिल जाएगा।
सफर तेरा ये अकेला है।
समझ ले इसे।
मंजिल जब पाएगा,
तो वह कच्चे रास्ते भी
खूबसूरत लगने लगेंगे।