Mishti
एहसास……
June 15, 2023 in शेर-ओ-शायरी
हर एक साँस पर, नाम तेरा
हर एक बात में, जिक्र तेरा
हर एक पल बस, याद तेरी
तुझसे न मिलने की, फ़रियाद मेरी
तेरे लबों को छूने की, ख्वाहिश मेरी
तुझ पर हक़ हो मेरा, यही फरमाइश मेरी
तुझसे रूठने की, आदत मेरी
तेरी होकर रह जाऊ, यही इबादत मेरी……