जिंदगी

June 15, 2023 in Other

जिंदगी बहुत नादान है ये सोचा था
ये सोचने के बाद भी में बहुत रोता था
जिंदगी एक लतीफा बन गई
एक पल की खुशी आशु में बदल गई
रास्ते तो बहुत हैं पर किसी जाल से काम नहीं
चलते तो रहते हैं पर मंज़िल की खबर नहीं
मंज़िल ढूँढते ढूँढते रस्ते भटक गए
अब ना जाने क्यों जीने के तारिके बादल गए
आपनो को पाने की वजह से खुद को घुमा दिया
मौत के बारे सोचा थो
जिंदगी ने रूला दिया
जिंदगी है जब तक खुशी खुशी जी लेगे
मौत आएगी जिस उसको भी दोस्त कह देंगे |