बिटिया

July 29, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

दुनिया का भी दस्तूर है जुदा, तू ही बता ये क्या है खुदा?
लक्ष्मी-सरस्वती, हैं चाह सभी की, क्यों दुआ कहीं ना इक बेटी की ?

सब चाहे सुन्दर जीवन संगिनी, फिर क्यों बेटी से मुह फेरे ,
लक्ष्मी रूपी बिटिया को छोड़, धन-धान्य को क्यों दुनिया हेरे |
क्या बेटे ही हैं जो केवल, दुनिया में परचम लहरा पाते ,
ना होती बेटी जो इस जग में, तो लल्ला फिर तुम कहाँ से आते?

वीरता की कथा में क्यों अक्सर, बेटों की कहानी कही जाती ,
शहीदे आज़म जितनी ही वीर, क्यों झाँसी की बेटी भुलाई जाती |
बेटे की चाहत में अँधा होकर,क्यों छीने उसके जीवन की आस ,
बेटी जीवन का समापन कर, क्यों भरे बेटे के जीवन में प्रकाश |

इतिहास गवाह उस औरंज़ेब का, शाहजहाँ नज़रबंद करवाया ,
क्या भूल गया उस कल्पना को, जिसने चंदा पर परचम लहराया |
पुरुष प्रधान के इस जग में,क्यों बेटे की चाह में तू जीता ,
मत भूल ! बेटी के लिए जनने वाली से पहले, पहला प्यार होता है पिता |

सुन ले तू ऐ बेटे के लोभी, बेटी पालन तेरे बस की बात ,
खुदा भी कैसे बख़्शे तुझे बेटी, छोटी है बहोत तेरी औकात |
दुनिया का भी दस्तूर है जुदा, तू ही बता ये क्या है खुदा?
लक्ष्मी-सरस्वती, हैं चाह सभी की, क्यों दुआ कहीं ना इक बेटी की ?

रक्षा- बंधन – बहन भाई से बोली

July 24, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

एक बार रक्षा-बंधन के त्योहार में,

बहन भाई से बोली बड़े प्यार में

मेरी रक्षा करना तुम्हारा फ़र्ज़ है

क्योंकि तुम पर इस

रेशम की डोरी का क़र्ज़ है

भाई भी मुस्कुरा कर बोला

बहन के सिर पर हाथ रख कर

तुम्हारी इज़्ज़त की रक्षा कारूँगा मैं

अपनी जान हथेली पर रखकर

यह सुना बहन ने तो बोली

थोड़ा सा सकुचा कर

यह इक्कीसवीं सदी का

जमाना है भाई

अपनी इज़्ज़त की रक्षा

तो मैं खुद कर सकती हूँ

मुझे तुम्हारी जान नहीँ

पैसा ही नज़राना है भाई

अगर बहन की इज़्ज़त चाहिए तो

कलर टी. वी मेरे घर पंहुचा देना

इस बार तो इतना ही काफ़ी है

फिर
स्कूटर तैयार रख लेना

वी.सी.डी. भी दो तो चलेगा

फिर मेरे रूम में

ए.सी. भी लगवाना पड़ेगा

अगर बहन की इज़्ज़त है प्यारी

तो मुझे फ्रिज भी देना

स्टोव नहीँ जलता मुझसे

इस लिए गैस-चूल्हा भी देना

डाइनिंग टेबल, सोफा-सेट,अलमारी

वग़ैरह तो छोटा सामान है

वह तो खैर तुम दोगे ही

इसी में ही तुम्हारी शान है

रक्षा-बंधन में ही तो झलकता है

भाई बहन का प्यार

यह त्योहार भाई -बहन का

आता क्यों नहीँ वर्ष में चार बार

भाई बोला कुछ मुँह लटका कर

यह है भाई-बहन के प्यार का उजाला

एक ही रक्षा-बंधन (के त्योहार) ने

मेरा निकाल दिया है दीवाला

मैं कहती हूँ हाथ जोड़ कर

घायल न इसको कीजिए

भाई बहन के

पावन त्योहार को

पावन ही रहने दीजिए

पावन ही रहने दीजिए

– Zayn

SRK: Poem About Women Empowerment

July 23, 2016 in English Poetry

Here is the uplifting poem for everyone who has been told to “fight like a girl.

“This is for girls who stay up all night, this is for you who is willing to fight.
For hidden fears, hurt, pain and tears, under the smiles, laughs, and giggles we hear.
Let your hair down, straight or curls, you’re beautiful because you fight like a girl.
For girls who wear short skirts, and their heart on their sleeve, for girls who know how difficult it is to believe.
The girls who scream and cry to the pillows and tell them their goals, for girls who have a secret, but can’t tell a soul.
Let your eyes be your diamonds, make them your pearls, you’re beautiful because you fight like a girl.
For girls who have made mistakes and have regrets galore, for girls that may not win, but always get up from the floor.
The girls who take life as comes, the girl who have broken the code, for the girls who hope, that they’ll get better somewhere down the road.
Let your steps be a dance and jump and do the swirl, you’re beautiful because you fight like a girl.
For the girls who love with all their heart, although sometimes gets broke, to girls who think it’s over, to real girls, all girls, who have tears to soak.
You throw, you pick up and fall. But just tell the world I’m beautiful because I fight like a girl.”

– SRK

New Report

Close