mob lynching
फेक न्यूज़ और सोशल मीडिया के सहारे,
हमारा ही फैलाया है ये सारा अफवाहतंत्र
वोट बैंक और सत्ता के बहाने,
ढूंढ लेती है मुनाफे उसमे राजतन्त्र
निहत्थे और बेक़सूर इंसान को,
बिन अपराध के ही मौत दे देती है भीडतंत्र
और फ़िर हिंदु मुस्लिम गाते हुए,
एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए
कूद पड़ती प्रजातन्त्र
फ़िर से
फेक न्यूज़ और सोशल मीडिया के सहारे !!
👌👌👌
nice