अब होश ना रहे
ऐ साकिया अब होश ना रहे, तू इतना पीला ।
फिर ना जिंदगी से करूं, कोई शिकवे-गिला ।
करते रहे हम सारी उम्र, बेपनाह बवफाई,
बेवफाई के सिवा हमें, और कुछ ना मिला ।
जिसे ज़िंदगी समझा, उसने ही लूट ली जिंदगी,
मेरी मुहब्बत का तूने, दिया है अच्छा सिला ।
बागबां ने ही उजाड़ कर रख दिया, खुद बाग,
फिर ना कभी बहार आई, ना कोई गुल खिला ।
अब ना रही जिंदगी से कोई, जुस्तजू ना आरज़ू,
खुद ‘देव’ माँगे ख़ुदारा बस मुझे तू मौत दिला ।
देवेश साखरे ‘देव’
सुंदर रचना
धन्यवाद
Nice
Thanks
Nice
Thanks
बेहतरीन
धन्यवाद
Atisunder
धन्यवाद
वाह बहुत सुंदर
धन्यवाद
वाह रे वाह
धन्यवाद