चाहता हूँ माँ
तेरे कांधे पे सर रख, रोना चाहता हूं मां। तेरी गोद में सर रख, सोना चाहता हूं मां। तू लोरी गाकर, थपकी देकर सुला दे मुझे, मैं सुखद सपनों में, खोना चाहता हूं मां। तेरी गोद में सर रख, सोना चाहता हूं मां।। इतना बड़ा, इतनी दूर न जाने कब हो गया, तेरा आंचल पकड़कर, चलना चाहता हूं मां। तेरी गोद में सर रख, सोना चाहता हूं मां।। जीने के लिए, खाना तो पड़ता ही है, तेरे हाथों से भरपेट, खाना चाहता हूं मां। तेरी गोद... »