ओ! कविता के सृजनकर्ता
ओ! कविता के सृजनकर्ता, उठा कलम व जोश जगा।
घिर से गए निराशा में जो, उनकी चिंता दूर भगा।
यदि लिखना तू बंद करेगा, कैसे लहर चलाएगा
डगमग पग धरते तरुण को, कैसे राह दिखाएगा।
चुप रह कर तू तंगहाल को, स्वर कैसे दे पाएगा,
दर्द ठिठुरते बच्चों का तू, नहीं तो कौन कहेगा।
तू अब तक पथप्रदर्शक बन, समझाता आया है,
तूने ही दुख-दर्द सभी का, कविता में गाया है।
जीवन का उल्लास और दुख, लिखना अब भी शेष है,
कलम उठा ले सृजन कर ले, लक्ष्य अभी भी शेष है।
——– सतीश चंद्र पाण्डेय,
बहुत खूब
सादर धन्यवाद जी
अतीव सुन्दर
बहुत बहुत धन्यवाद
bahut khub
बहुत बहुत आभार
सुंदर अभिव्यक्ति
बहुत बहुत धन्यवाद जी
कवि सतीश जी की कविता लिखने की प्रेरणा देती हुई
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति
बहुत धन्यवाद। कवि को अपनी संवेदना जरूर लिखनी ही होगी, संवेदना को कविता में व्यक्त कर कवि को आनंद की अनुभूति होती है।
स्वान्तः सुखाय तुलसी रघुनाथ गाथा।
—- आम जीवन का दर्द लिखना ही होगा। कलमकार को रोशनी बिखेरनी ही होगी।
समीक्षागत टिप्पणी हेतु आपका आभार गीता जी