कुछ अनकहा, कुछ अनसुना
कुछ अल्फाज बचा रखे थे
उनके लिए वह आए और
बिना बोले चले गए।
कुछ नजरें बचा रखी थी
उनके लिए वह आए और
बिना देखे चले गए।
कुछ गीत सजा रखे थे
उनके लिए वह आए और
अनसुना करके चले गए।
अपना प्यार छुपा रखा था
उनके लिए वह आए और
बेवफा बता कर चले गए।
😭😭😭😭
😥
Nice
Nyc
गुड