क्यूँ देखूँ
तुमने कह तो दिया मगर
दिल को तसल्ली ना हुई
शब तो हो गई पर
मैं ना सोई
गुजार दी ज़िन्दगी तेरी
आरज़ू करने के बाद
किसी और को क्यूँ देखूँ तुम्हें देखने के बाद
रूबरू तुम आये भी नहीं मगर
महसूस तो किया मैनें हर लम्हा तुमको
दिल लगा लिया तुमसे मिलने के बाद
किसी और को क्यूँ देखू तुम्हें देखने के बाद
सुंदर भाव हैं
थैंक्स
Nice
धन्यवाद
सुंदर भाव हैं
थैंक्स
Nyc
थैंक्स फॉर कमेंट्स
Nice
थैंक्स
बहुत सुंदर भाव