ख्वाहिशें
ख्वाहिशें सुख गई हैं ऐसे
मौसम के बदलते मिजाज़
से फसलें जैसे
क्या बोया और क्या पाया
सपनों और हक़ीकत में
कोई वास्ता न हो जैसे
ख्वाहिशें सुख गई हैं ऐसे
कल तक जो हरी भरी
मुस्कुरा रही थी
आज खुद अपनी नज़र
लग गई हो जैसे
ख्वाहिशें सुख गई हैं ऐसे
ये मंज़र देख के हाथ खड़े
कर लिए थे हमने ,
पर ये दिल, फिर उन्ही ख्वाहिशों
को मुकम्मल करने की
तहरीक दे रहा हो जैसे ……
तहरीक- प्रेरणा/Motivation
अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”
Nice
Good
Nice
बहुत सुन्दर
Nyc