मज़बूरी
रूह काँप जाती थी सोचकर, बगैर तेरे रहना ।
आज ये आलम है, पड़ रहा गमे-जुदाई सहना ।
इसे वक्त की मार कहूँ, या मज़बूरी का नाम दूँ,
गलत ना होगा, इसे जिंदगी की जरूरत कहना ।
किस दोराहे पर वक्त ने ला खड़ा कर दिया ‘देव’,
कुछ वक्त ने, कुछ तुमने, सीखा दिया तन्हां जीना ।
देवेश साखरे ‘देव’
Nice
Thanks
Nice
Thanks
Nice
Thanks
Welcome
Good
Thanks
Wellcome
सुन्दर रचना
धन्यवाद
Good one
Thanks