माँ

रूठ जाता हु कभी अगर
कोई नहीं आता माँ,
तेरे सिवा मनाने के लिए;
घाव गहरे है मेरे;
कोई नहीं आता माँ;
तेरे सिवा सहलाने के लिए;..
अक्सर भटक जाता हु मैं;
कोई नहीं आता माँ;
तेरे सिवा राह दिखाने के लिए..;
उदास रहता हु अगर कभी;
कोई नहीं आता माँ;
तेरे सिवा हसाने के लिए…
माँ सिर्फ तू आती है ;
और कोई नहीं आता,
मेरे पास खुशियाँ बरसाने के लिए.

Related Articles

देश दर्शन

शब्दों की सीमा लांघते शिशुपालो को, कृष्ण का सुदर्शन दिखलाने आया हूं,                                  मैं देश दिखाने आया हूं।। नारी को अबला समझने वालों को, मां…

Responses

New Report

Close