मुझमें अभी तक तू ज़िंदा है
मुझमें अभी तक तू ज़िंदा है
मेरी तन्हाई में,मेरे एहसास में
मेरी हर सांस में अभी तक ज़िंदा है तू
——————-‐—
दिल की ज़मी में आज भी
उगते हैं तेरी तमन्ना के दरख्ते
———————–
रोशन हैं उम्मीदें और
ख्व़ाब सजाए हैं पलकों पर
————————
बेशक तुझसे प्यार बहुत है
तू है नहीं नसीबों में
———‐————–
फिर भी तुझको देख के
मेरे रुखसार की रौनक बढ़ जाती है
————————-
मुझमें अभी तक तू ज़िंदा है
ये मेरी बेकरारी और आईना बताता है।
Awesome
थैंक्स
Nice
थैंक्स
Wah 👏👏👏
थैंक्स
Nyc
धन्यवाद
बेहतरीन