मुलाक़ात
निकल कर घोंसले से आ मुलाकात कर ले,
मिलने की कहीं से तो आ शुरूवात कर ले,
ढूंढते – ढूंढते थक हार कर बैठ गए हैं परिंदे,
मुझे लगा गले और सुबह से आ रात कर ले,
अब लगाऊँ मैं तेरे हौंसले का अंदाज़ा कैसे,
हो सके तो थोड़ी सी मुझसे आ बात कर ले।।
राही अंजाना
वाह बहुत सुंदर
धन्यवाद
Sunder
धन्यवाद
Nice
धन्यवस्ड
Nice
धन्यवाद
Good
धन्यवाद
बढ़िया
👏👏
Good