मै और तुम

मै और तुम
————-
अतीत के फफोले,
मरहम तुम।

अध्याय दुख के
सहारा तुम।

तपस्या उम्रभर की,
वरदान तुम।

बैचेनिया इस दिल की,
राहत तुम।

दिल में फैली स्याही,
लेखनी तुम।

अक्षुष्ण मौन इस दिल में,
धड़कनों का कोलाहल तुम।

रुदन धड़कनों का,
मुस्कुराहट तुम।

लौह भस्म सा ये दिल,
चुम्बक तुम।

पिंजर बद्घ अनुराग
उन्माद तुम।

बहती धारा सी में,
सागर तुम।

निमिषा सिंघल

Related Articles

प्रारब्ध

प्रारब्ध ——— सदियों से ठंडी, बुझी, चूल्हे की राख में कुछ सुगबुगाहट है। राख़ में दबी चिंगारियों से चिंतित हूं मैं! अपने गीले- सूखे मन…

मुझे वरदान दो

कविता -मुझे वरदान दो —————————- वरदान दो वरदान दो मुझे वरदान दो, उठी है जो लहर मुझ में हो विकट रूप जैसा गति तेज सुनामी…

रुदन

इक दावानल सी धधक रही, अंतर्मन ज्वाला भभक रही, नयनों तक आ न सकी कभी अश्रु धारा वह सिसक रही। आसक्त मैं कितना हुआ भला,…

Responses

New Report

Close