सफाई-अभियान

कितनी ही बार

हमारे college में

NSS के तहत

Cleanliness drive का

प्रोग्राम चलाया गया

और हाँ

कुछ दिनों पहले ही

हमारे PM

मोदी जी ने भी

स्वच्छता को लेकर

देश भर में

सफाईअभियान चलाया

College में NSS Volunteers ने

खूब होहल्ला मचाया

और देश भर में भी

जगहजगह पर

लोगों ने खूब जोर लगाया…..,

 

और क्या खूब नज़ारा

साफसफाई का

मेंने यहां और वहां का पाया….,

 

यहां तो

सफाई का करतब

केवल NSS की

Cleanliness drive तक ही

सीमित रह गया

और वहां का मंज़र

न्यूज़ चैनलों

और अखबारों की

सुर्ख़ियाँ बनकर

काफी वाहवाह पा गया,

काफी दिनों की

चर्चाओं में भी गया

लेकिन जैसे ही

पुरानी हुई

TV-अखबारों कि खबरें

वैसे ही

ये नितांत आवश्यक

सफाईअभियान भी

पुराना होता चला गया….,

 

 

काफी कचरा साफ भी हुआ

लेकिन

दिखावेपन के नखरे में ही

ज्यादा काम हुआ

आसपास को

साफ सुथरा रखने के लहजे में

ज्यादा कुछ हुआ….,

 

इस अभियान का

पूरा असर

होने में,

मेंने दूसरों को तो

कसूरवार ठहराया

लेकिन फिर

मामला गौर से परखने पर

मेंने खुद को भी

कहीं कहीं

इसमें दोषी पाया

और फिर

समझकर अर्थ और जरूरत

साफसफाई की

एक कदम मेंने भी

इस अभियान में

सच में बढ़ाया….,

 

वातावरण को रखकर साफस्वच्छ

रहोगे तुम हमेशा स्वस्थ

ये मेरा दावा है

और ये सफाईअभियान

कोई दिखावा नहीं

क्योंकि साफसुथरा वातावरण तो

हमारे स्वस्थ जीवन खातिर

हमारा स्वच्छ पहनावा है

                       

                                                                                       कुमार बन्टी

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

कोरोनवायरस -२०१९” -२

कोरोनवायरस -२०१९” -२ —————————- कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है| इसके इलाज की खोज में अभी संपूर्ण देश के वैज्ञानिक खोज में लगे हैं | बीमारी…

अपहरण

” अपहरण “हाथों में तख्ती, गाड़ी पर लाउडस्पीकर, हट्टे -कट्टे, मोटे -पतले, नर- नारी, नौजवानों- बूढ़े लोगों  की भीड़, कुछ पैदल और कुछ दो पहिया वाहन…

Responses

New Report

Close