सफाई-अभियान
कितनी ही बार
हमारे college में
NSS के तहत
Cleanliness drive का
प्रोग्राम चलाया गया
और हाँ
कुछ दिनों पहले ही
हमारे PM
मोदी जी ने भी
स्वच्छता को लेकर
देश भर में
सफाई–अभियान चलाया
College में NSS Volunteers ने
खूब हो–हल्ला मचाया
और देश भर में भी
जगह–जगह पर
लोगों ने खूब जोर लगाया…..,
और क्या खूब नज़ारा
साफ–सफाई का
मेंने यहां और वहां का पाया….,
यहां तो
सफाई का करतब
केवल NSS की
Cleanliness drive तक ही
सीमित रह गया
और वहां का मंज़र
न्यूज़ चैनलों
और अखबारों की
सुर्ख़ियाँ बनकर
काफी वाह–वाह पा गया,
काफी दिनों की
चर्चाओं में भी आ गया
लेकिन जैसे ही
पुरानी हुई
TV-अखबारों कि खबरें
वैसे ही
ये नितांत आवश्यक
सफाई–अभियान भी
पुराना होता चला गया….,
काफी कचरा साफ भी हुआ
लेकिन
दिखावेपन के नखरे में ही
ज्यादा काम हुआ
आस–पास को
साफ सुथरा रखने के लहजे में
ज्यादा कुछ न हुआ….,
इस अभियान का
पूरा असर
न होने में,
मेंने दूसरों को तो
कसूरवार ठहराया
लेकिन फिर
मामला गौर से परखने पर
मेंने खुद को भी
कहीं न कहीं
इसमें दोषी पाया
और फिर
समझकर अर्थ और जरूरत
साफ–सफाई की
एक कदम मेंने भी
इस अभियान में
सच में बढ़ाया….,
“वातावरण को रखकर साफ–स्वच्छ
रहोगे तुम हमेशा स्वस्थ
ये मेरा दावा है
और ये सफाई–अभियान
कोई दिखावा नहीं
क्योंकि साफ–सुथरा वातावरण तो
हमारे स्वस्थ जीवन खातिर
हमारा स्वच्छ पहनावा है”।
– कुमार बन्टी
nice
thnxx a lot
Good
वाह बहुत सुंदर
Motivational