सोने दो
जो भी हो रहा है मेरे यार होने दो,
जो जाग ही नहीं रहे उन्हें सोने दो,
उतर जाने दो सवालों का पहिया,
मेरे दिल को दिल से उत्तर देने दो,
हँसने दो हालत पे मेरी लोगों को,
तुम मुझे मेरी ही मस्ती में रोने दो,
दब रहे हैं एहसानों के वजन से,
छोड़ो व्याज़ मूल के पत्थर ढोने दो,
न दिन न रात में मुलाक़ात हुई है,
सुनो मुझे ख्वाब में उनके खोने दो।।
राही अंजाना
वाह
धन्यवाद
वाह
धन्यवाद
सुंदर
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
Nice
धन्यवद
Nice
Thanks
Waah
थैंक्स
Good
धन्यवाद
Wah
Nyc