गुरू की महिमा

गुरू की महिमा का मैं,
कैसे करूं बखान ।
गुरू से ही तो किया है,
ये सब अर्जित ज्ञान।
ऐसा कोई कागज़ नहीं,
जिसमे वो शब्द समाएं।
ऐसी कोई स्याही नहीं,
जिससे सारे गुरू – गुण लिखे जाएं
वाणी भी कितना बोलेगी,
कितनी कलम चलाऊं।
दूर – दूर तक सोचूं जितना भी,
गुरू – गुण लिख ना पाऊं।
गुरू के गुण असीमित भंडार,
गुरू ने ही किया बेड़ा पार
मात – पिता इस दुनियां में लाए,
गुरू ने यहां के तौर – तरीक़े सिखाए।
बिना ज्ञान के क्या जीवन कुछ है?
बिना गुरू के हम तुच्छ है।
प्रातः वंदन,मेरे गुरुओं को मेरा अभिनन्दन,
बना दिया जिन्होंने इस जीवन को चंदन।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

  1. गागर में सागर भरने का
    काम किया अनोखा जिसने।
    उसकी महिमा कहाँ कहूँ मैं
    जीवन दिया चोखा जिसने।।
    अतिसुंदर भाव अतिसुंदर रचना ।
    शिक्षकदिवस की बधाई मेरी बहना। ।

    1. 🙏 शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई भाई जी।
      आपकी सुंदर समीक्षा के लिए आपका हार्दिक स्वागत एवम् आभार

  2. बहुत ही प्रखर तरीके से सुन्दर पंक्तियाँ सजी हुई हैं। बिल्कुल सटीक लिखा है कि कोई भी ऐसी स्याही नहीं है, जिससे गुरू के सारे गुणों का वर्णन किया जा सके।
    इन पंक्तियों ने भी चार चांद लगाए हैं –
    मात – पिता इस दुनियां में लाए,
    गुरू ने यहां के तौर – तरीक़े सिखाए।
    बिना ज्ञान के क्या जीवन कुछ है?
    बिना गुरू के हम तुच्छ है।
    आपकी इस विलक्षण काव्य प्रतिभा को पुनः प्रणाम गीता जी।

    1. उत्साह – वर्धन करती हुई आपकी समीक्षा के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद। मेरी कविता के भाव समझने के लिए आपका हार्दिक स्वागत एवम् अभिनन्दन। मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है इन समीक्षाओं से।

+

New Report

Close