चलो एक होड़ लगाएं

चलो एक होड़ लगाएं,
खुद से,
खुद को बेहतर बनाने की ,
झूठ से , फरेब से,
ईर्ष्या से, द्वेष से,
छुटकारा पाने की,
चलो एक होड़ लगाएं ,
बड़े चाव से ,
पाक इंसान बन जाने की।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

गुम गया इंसान

जिंदगी की होड़ में कहीं, गुम गया इंसान, कभी जमीं को खोदता, तो पाताल की सोचता, फिर आसमाँ को रौंदता, चाँद-तारे  नक्षत्रों में खुद को…

Responses

+

New Report

Close