करें तैयारी राष्ट्र पर्व की

मातृभूमि के चरणों में
जिन वीरों ने है लहू चढ़ाया
उन वीरों को नमन हेतु यह
पंद्रह अगस्त का शुभ दिन आया।
करें तैयारी राष्ट्र पर्व की
अति उत्साह सजाकर मन में,
चलो कलम से जागृत कर दें
देशभक्ति की भावना मन में।
जन-मन में उल्लास जगे
राष्ट्र प्रेम की आग जगे
युवा शक्ति जाग्रत होकर
उत्थान के पथ पर कदम रखे।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

“काशी से कश्मीर तक सद्भावना यात्रा सन1994”

“काशी से कश्मीर तक सद्भावना यात्रा सन1994” किसी भी यात्रा का उद्देश्य सिर्फ मौजमस्ती व् पिकनिक मनाना ही नहीं होता | यात्राएं इसलिए की जाती हैं…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

+

New Report

Close