Aie jindagi
ऐ जिंदगी,
तू गम की राहों से निकल,
चल जहां गम के साए न हो,
चल वहां जहां खुशियों की जन्नत हो,
बहारे आएंगी और जाएंगी,
जीवन तो सुख और दुख का मेला है,
उसी मेले से तुझे गुजरना है,
गम के दरिया को तू किनारे कर,
खुशियों की दुनिया में तू कदम रख,
औरो के लिए ही नहीं खुद के
लिए भी तू जीना सीख,
ऐ जिंदगी,
तू गम की राहों से निकल |
Nice
Thanks
Sahi kha
Thanks
Nice
Thanks
Wah
Thanks
वाह
👏👏