हिंदी….
कश्मीर की घाटियों से ब्रम्पुत्र की नदियों में बहती है हिंदी महाराष्ट्र के रंग और राजस्थानी मिट्टी की खुश्बू में है हिंदी भाषाओं की शान इस देश की पहचान बनकर हर प्यार का इजहार करती है हिंदी »
स्वतंत्रता दिवस काव्य पाठ प्रतियोगिता:- कभी लहू तो कभी उनका कफ़न बन जाऊ स्वतंत्र दीप से जगमगाता हुआ चमन बन जाऊ ए आजादी तू घटा बनके बरसना और में तेरा भीगता हुआ गगन बन जाऊ क्यों याद दिला रहा हूँ, जो है बात पुरानी इक अल्फाज नहीं, ये है पूरी एक कहानी इस मिट्टी में खूं से लिपटी न जाने कई जवानी वो पटेल आजाद लाल और सुभास तो याद नहीं तुम्हे लेकिन ये लहराता तिरंगा है इनकी निशानी जाओ तुम भी क्या याद करोगे वो... »
सुबह का पहला ख़्वाब हो तुम जैसे कोई मेहकता गुलाब हो तुम भरी दोपहरी का यौवन, और शाम का ढलता शबाब हो तुम कभी मेहक तो कभी मेहखाना हो जैसे रात में घूंट घूंट चढ़ता शराब हो तुम अल्फाज़ो की सुंदरता दिखनेवाली मानो एक प्यार भरी किताब हो तुम हुस्न की परिभाषा का दीदार जैसे बरसात में निकलता आफ़ताब हो तुम सामने होकर भी एक कल्पना सी हो जो भी हो मगर लाजवाब हो तुम »
अकेली रातो से बाते कैसे करू बिन मिले उनसे मुलाकातें कैसे करू लोग कहते है दिन तो गुजर जाता है, राते नहीं निकलती कौन कहे इनको, अपने अकेलेपन से मोहोब्बतें कैसे करू वो हवा बनकर गुजरती है मेरे करीब से अब इतने में उनसे इबादतें कैसे करू पल भर में करवटे लेलेती है, ए हुस्न-ए-मलिका अब तू ही बतादें तुझसे इनायतें कैसे करू »
जिस्म के बाजारों में इंसानियत बिका करती है मौजकी के आड़ में हैवानियत की मेहफ़िले सजा करती है दाम यहाँ शरीर का नहीं स्वाभिमान का लगाया जाता है इसी बाजार में न जाने कितने रिश्तो की आग जला करती है तू खरीद सकता है जीत नहीं सकता तू इज्जत बैच सकता है फिर कमा नहीं सकता यह बाजार ही मानवता का है जनाब तू रिश्ते बना सकता है पर निभा नहीं सकता »
इन खुली जुल्फों में न जाने कितने राज छुपे होते है कभी चाँद कभी रातें तो कभी तारे फूल बनके सजे होते है वो लट आँखों से होठो तक गुजर जाए तो संमा बदल देती है न जाने कितने लोगों के उस काली रात में ख्वाब जगे होते है इन खुली जुल्फों ने ज़माने को प्यार का कायल बना दिया लिखना मेरी फितरत में नही था लेकिन आपने मौसम को कातिल और मुझको शायर बना दिया »
हम उनसे प्यार और वो बेक़रार करते रहे कहना था कुछ और, और ही कुछ कहते रहे वो दौर-ए-जवानी मुझे सारा मेहखना दे रही थी लेकिन हम तो बस अपनी आँखों से ही पीते रहे निगाहों से कभी पीला कर तो देखो जुल्फों की रातो में किसी को सुला कर तो देखो ज़हर, नशा और काँटे, गुलाब लगने लगेंगे कभी मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो »
यह टूटे हुए घरों की कहानी है फुटपात पर बीती जिसकी जवानी है भीख मे बस वह इंसानियत मांगते रहते न जाने क्यों,आँखों में उनके आशाओं का पानी है मांग कर जिंदगी जीना किसी की लाचारी है लूटकर खाते वह आदरणीय भ्रष्टाचारी है कभी ऊपरवाले से कभी खुद से तो कभी जहां से मांगते आप ही बताओ कौन नहीं यहाँ भिखारी है यह टूटे हुए घरों की कहानी है फुटपात पर बीती जिसकी जवानी है………. »
बुझते चराग है हम, हवा न दो सारा शहर जला देंगे खुद को शेर समझने वाले, कभी लड़कर देखो तुम्हे गीदड़ बना देंगे है शक्ति इतनी मुझमें की, तुम कहो तो कांटो के शहर में फूल सजा देंगे बुझते चराग है………… »
एक बार रुके कदम फिर चलने लगे उनकी रूह की आग में हम पिघलने लगे हाथ अगर होता उनका मेरे हाथ में तो जहान सारा बदल देता लेकिन अकेले ही गिरके हम समलने लगे एक बार रुके कदम फिर चलने लगे ……..!!! »
कभी दिल से दिल मिलाकर तो देखो उस के लिए अपने अरमान जगाकर तो देखो जालिम आंखों से तो हर कोइ मुमुस्कुरा लेता है लेकिन कभी मोहब्बत की राहो मे आकर तो देखो जो बात खामोसी मे है वो बात लब्ज़ों में कहा दिल के अरमान की खबर सबके आंखों में कहा केह कर प्यार नहीं करते जनाब हम हमारी यह बाते आपके दिल की किताबों में कहा ना जाने क्यूँ हवाएँ आज मुझसे कुछ कह रही है तुम्हारे पास होने का एक हसीं लम्हा मुझे दे रही है वो... »
ये प्यारी मुस्कान आपकी पहचान बन जाए खिलता चेहरा लोगो के लिए ये शराब बन जाए ये होठ ये पलकें और ये गाल मानो मुझसे यह कह रहे हैं की खोजा इन सब में और तू मेरा गुलाम बन जाए ये झरने ये परिंदे और हवा के झोंके, सब तेरे साथ चलने लगेंगे तुझसे मेरी दोस्ती देख ये जमाने वाले मुझसे जलने लगेंगे बस तू कभी खफ़ा होने की बात न करना मेरी दिल-ए-धड़कन वरना तेरे साथ बिताए वो हसीं पल, मेरे दिल को चीरने लगेंगे दिल देने की... »
इक पूरा इंसान था ये सारा जहान एक हाथ काट गया बंगाल और दूसरे हाथ पाकिस्तान बिच में रह गया मेरा भारत महान कश्मीर पर हमला करके क्या करता है तू खुद पे गुमान दूध के बदले जो खीर देता वही है मेरा हिंदुस्थान »
मरता किसान जमीं को खोदकर अपना आसमान ढूंढते है पसीने की हर एक बूँद से अनाज उगाते है सबके मोहताज होने के बाद भी यह किसान हम सब की भूख मिटा जाते है सूखापन जमीं के साथ-साथ इनके जीवन में भी आ जाता मेघ के इंतजार में यह जवान कभी बुढ़ा भी हो जाता अपना स्वार्थ कभी न देखकर यह हमारी भूख मिटाकर खुद भूखा ही मर जाता पानी की याद में यह अपनी नैना मूंदते है जमीं को खोदकर अपना आसमान ढूंढते है धरती का सीना चीर यह जी... »
कुछ बीते पलों की बात थी उनसे हुई पहली मुलाकात थी रुक तो गया था वह शमां क्योंकि झुकी हुई पलकों की वो पहली शुरुआत थी कुछ बीते पलों की बात थी…. दीदार का वह एक हसीं आलम था पहली बार उनके लिए दिल मेरा गुलाम था आया तो था वहाँ पढ़ने लिखने लेकिन…. मेरी किताबों में तो बस उसका ही नाम था क्या बताऊं अब यहीं तो एक प्यार कि शुरुआत थी कुछ बीते पलों की बात थी …. पहले तो कॉलेज जाने पर ही चीड़ सा ज... »
जमीं को खोदकर अपना आसमान ढूंढते है पसीने की हर एक बूँद से अनाज उगाते है सबके मोहताज होने के बाद भी यह किसान हम सब की भूख मिटा जाते है सूखापन जमीं के साथ-साथ इनके जीवन में भी आ जाता मेघ के इंतजार में यह जवान कभी बुढ़ा भी हो जाता अपना स्वार्थ कभी न देखकर यह हमारी भूख मिटाकर खुद भूखा ही मर जाता पानी की याद में यह अपनी नैना मूंदते है जमीं को खोदकर अपना आसमान ढूंढते है धरती का सीना चीर यह जीवन उगाते है... »