Khud ki khoj tu kar le bande
खुद की खोज तू करले बंदे,
खुद में ही तू पाएगा उसे,
उस उस ईश्वर को याद तू कर ले बंदे,
खुद में ही तू पाएगा उसे,
कुछ ध्यान साधना कर ले बंदे,
उस ईश्वर को मन में बसा ले बंदे,
बुलबुले हैं हम सब उसी समंदर के बंदे,
मिटना बनना है उसी समंदर में बंदे,
क्या तेरा क्या मेरा है,
सब उसी की कृपा है रे बंदे,
मंदिर में ढूंढा मस्जिद में ढूंढा
उस ईश्वर को मैंने कहां कहां ढूंढा,
वह तो मुझ में ही था जो समझ न पाया,
खुद की खोज तू कर ले बंदे,
खुद में ही तु पाएगा उसे |
Nice
Thanks
Nice
Thanks
Nice
Thanks
सुन्दर
Thanks
very nice.
वाह
सही