रात भर करवटें मैं बदलता रहा

August 3, 2016 in ग़ज़ल

रात भर करवटें मैं बदलता रहा
अँधेरो में खुद को छलता रहा
टूटा नहीं जमाने की चोट से
साँसों की तपिश से पिघलता रहा
ताल्लुक नहीं था जिनसे मेरा
उनको भी ताउम्र सहता रहा
दिल में यादों का तूफां समेटे हुऐ
लबबस्ता मैं आँखों से कहता रहा
दिल-ए- मुज्तर को मैं कैसे समझाऊँ
जो पल पल तुमसे बिछड़ता रहा
शब भर सबा को शिकेबाई नहीं थी
झोंका चेहरे को छूकर गुज़रता रहा
दीदा-ए-नमनाक तुझे कैसे दिखाऊँ
मेरी हालत पर तू भी हँसता रहा
अंगड़ाइयों को कैदखाने में रखकर
तेरी यादों से सौदा करता रहा
दश्त-ए-तलब हर बार उजड़ जाता
तेरे गुस्से को जब तलक सहता रहा
अनमोल छतपुरिया
लबबस्ता- बंद होठ वाले
दिल-ए-मुज्तर- व्याकुल दिल
शिकेबाई- धैर्य
दीदा-ए-नमनाक- आसूं भरी आंखें
दश्त-ए-तलब- इच्छा का जंगल