कुछ बूंदे

July 27, 2018 in हिन्दी-उर्दू कविता

तस्वीर तेरी रात भर तकती रही दो बोझल आँखें।

पिघले हुए कुछ ख्वाब, आंसूं बनकर बहते रहे ।।

 

आसमान में बेख़ौफ़ उड़ने की अजब ज़िद थी उन्हें ।

कुछ परिंदे, जो तल्ख हवा के नश्तर सहते रहे ।।

 

वो बूंदे जो खो गयी इश्क के समंदर में कहीं ।

कुछ मुसाफिर, जो रहगुज़र को ही मंज़िल कहते रहे ।।

 
https://lonelymusafir.com/category/poetry/