चांद की चमक

March 14, 2018 in हिन्दी-उर्दू कविता

चांद की चमक
और तुम्हारी मेहक
एक सी है
दोनों मुझ तक पहुंच जाती है
लेकिन लौट न जा पाती है
और तू है की मुझे समझ ही नहीं पाती है
इतना क्यों इतराती है!!
ये जो तेरी आंखे है
मुझे बहुत सताती है
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है
आखिर में न जाने मुझे अकेला छोड़ जाती है

”  न जाने कितनो का हाथ वही    “

February 26, 2018 in हिन्दी-उर्दू कविता

निर्मम सिमट सिकुड़ वो सोया था
अंधेरे चौराहेे चौखट पे वो खोया था
चादर ओढ़े सिर छुपाए, पांव फिर भी निकली थी
सन सनाती हवा चली पैरो को छू, निगली थी
कांप गए बदन मेरे देख वो एहसास
क्या बीती होगी उसपर जब टूटे हो जज़्बात
मन न माना जी मचला चला पूछने बात 
देख, फिर रह गया ये मेरे मन की बात
क्यों बैठे हो ,क्या हुआ है , कहा से आए हो
कहा ना एक शब्द, पर समझ गया क्यों है वो स्तब्ध
शायद भूखा था,आंखे बन्द कर रो रहा था
घूट घूट कर अंदर ही अंदर खुद को खो  रहा था
आंखे नम रूखे बदन ,सिर पर थकान
मानो था सालो से बड़ा परेशान
पुरानी मैली धोती, कमीज़ गंदी सी लिए
शायद जिम्मेवारियां सीने में थे दबा लिए
 न जाने कितनों का हाथ वहीं
शायद बेटे का, पति का, नहीं नहीं
शायद पिता का वो हकदार था
घर कैसे जाऊं ये सोच शायद सौ बार था
घर को क्या ले जाऊं ये सोच वो हैरान था
काम की तलाश में शायद भटका वो इंसान था
शायद वो अवाम दुनिया से अंजान था
ओह! नहीं वो अपने हिंदुस्तान का इंसान था।

New Report

Close