by Kunjal

Papa

June 18, 2023 in शेर-ओ-शायरी

वो मन की बात बिन कहे जान जाते है,
बिन कुछ कहे आँखों से सब पहचान जाते हैं।

आसु की वजह खुशी है या गम,
ये उनसे बेहतर कोन जान सका है।

इस दुनिया में जहां सब मतलब से साथ चलते हैं,
वहीं मैंने मेरी गलतियों पर भी सब से पहले साथ खड़ा उन्हें पाया है।

by Kunjal

Papa

June 18, 2023 in शेर-ओ-शायरी

इस दुनिया में जहां सब मतलब से साथ चलते हैं,
वहीं मैंने मेरी गलतियों पर भी सब से पहले साथ खड़ा उन्हें पाया है।

New Report

Close