Papa
वो मन की बात बिन कहे जान जाते है,
बिन कुछ कहे आँखों से सब पहचान जाते हैं।
आसु की वजह खुशी है या गम,
ये उनसे बेहतर कोन जान सका है।
इस दुनिया में जहां सब मतलब से साथ चलते हैं,
वहीं मैंने मेरी गलतियों पर भी सब से पहले साथ खड़ा उन्हें पाया है।
Responses