सूल होत नवनीत देखि मेरे, मोहन के मुख जोग

September 5, 2019 in गीत

जब कृष्णा को अक्रूर जी मथुरा ले जाते है, तो जशोदा मां कहती है,
“सूल होत नवनीत देखि मेरे, मोहन के मुख जोग|”

तब मां की सह्र्दयता अपने ममतामयी रूप में प्रस्तुत होती है| (सूरदास जी के शब्दों में माता यशोदा कह रहीं हैं- सखी!) यद्यपि लोग मेरे मन को समझाते हैं, तथापि मेरे मोहन के मुख योग्य मक्खन देखकर मुझे वेदना होती है। भला, कौन उसे सबेरे उठने पर बिना माँगे मक्खन और रोटी देगा और कौन मेरे उस कुँवर कन्हाई को क्षण-क्षण में गोद लेगा? पथिक! जाकर कहना कि तुम दोनों भाई बलराम और कृष्ण (अब) घर आ जाओ। हे श्यामसुन्दर! जिसके मेरे-जैसी माता है, वह क्यों दुःखी हो ?

जद्यपि मन समुझावत लोग ।
सूल होत नवनीत देखि मेरे, मोहन के मुख जोग ।।
प्रात काल उठि माखन-रोटी, को बिन माँगें दैहै।
को मेरे वा कान्ह कुँवर कौं, छिन-छिन अंकम लैहै।।
कहियौ पथिक जाइ, घर आवहु, राम-कृष्न दोउ भैया ।
सूर स्याम कित होत दुखारी, जिन कें मो-सौ मैया ।।