Mere kwabo me tum ho sanam
मेरे ख्वाबों में बस तुम हो,
कोई और नहीं है सनम,
तुम्हें यकी हो न हो,
पर यही सच है सनम,
तुम मुझ पर यूं शक ना करो,
मैं बस तेरी हूं तेरी हूं सनम,
मैं हद से भी ज्यादा
तुझे प्यार करती हूं सनम,
तू ही तो मेरी दुनिया हो,
तू ही तो मेरी जान हो सनम,
तू जो पांव जमी पर रख दो,
तो मैं कदमों में फूल बिछा दूं सनम,
तू अगर साहिल हो तो मै लहरे हू सनम,
तेरे कदमों तले मेरी जन्नत है सनम |
अच्छी रचना।
Thanks
Good
Thanks
Nice
Thanks
Sunder rachna
Thanks
Wah
Thsnks
वाह बहुत सुंदर
👏👏