यह कैसा नया साल है
यह कैसा नया साल है, यह कौनसा नया साल है
ना मौसम खुशगवार है, ना छाई वासंती बहार है
ना फसलें नयी आई है, संग शुभ मिती ना लाई है
ना कोई पर्व त्यौहार है, ठंड से सबका बुरा हाल है
फिर कैसा नया साल है, यह कैसा नया साल है
सब रजाई में दुबके है, बाहर निकले इक्के दुक्के है
ना ऊर्जा उत्साह उल्लास है, ना पवित्रता का भास है
मौज मस्ती हुड़दंग बाजी 31st नाईट कि शान है
फिर कैसा नया साल है, यह कैसा नया साल है
इसे संग अंग्रेज़ यहां ले आये, पिछलग्गू फिर मनाते आये
सिर्फ तारीख ही बदली है, जो रोजाना बदलती है
हमारा विक्रम संवत उनसे, आगे कई साल है
फिर कैसा नया साल है, यह कैसा नया साल है
नव वर्ष होता तब यह, जब नवल सृजन नव काज होता
नव वर्ष होता तब यह, जन में नवल उमंग संचार होता
आज कैलेंडर हमने बदला, जो नव वर्ष का नहीं प्रमाण है
यह नहीं हमारा साल है, यह कैसा नया साल है
चेत्र शुक्ल प्रतिपदा को आओं मिल मनाते हैं,
सृष्टि रचना दिवस, नवरात्र दरबार हम सजाते है
हर हृदय को फिर नव संवत्सर याद दिलाते है
कि वही हमारा साल है, हाँ यही नया साल है
सुन्दर
Thanks
Nice
Thanks
बहुत सुन्दर।
Thanks
Right
Thanks
Dum h baat me
Thanks
Very nice
Thanks
Nice
Thanks
Sunder rachna
Thanks