आज़ादी
खून से मिली आज़ादी हैं ,
जूनून से मिली आज़ादी हैं ,
बलिदान से मिली आज़ादी हैं
सोचने की आज़ादी हैं ,
लिखने की आज़ादी हैं ,
इस देश मैं आज़ादी ही आज़ादी हैं
भूल हम जाते हैं बस ऐसे की ,
कितने बलिदानों के बाद मिली हैं यह आज़ादी हैं ,
चलो हम याद करे उन सपूतो को ,
जिनके लिए मिली हमे यह आज़ादी हैं
Jai hind
Jai Hind Mere Bhai
वाह बहुत सुंदर
जय हिंद
जय हिंद जय भारत