एक कलमकार

एक कलमकार
————-
जीता है हर किरदार
एक कलमकार!

जिंदगी की हर कसौटी पर
खुद को
खुद ही कसता है।

उसकी कलम उत्तम लिखे
इसीलिए लगातार
घिसता है।

उसकी लिखी हर कहानी
हर गीत
श्रोताओं को
उसका ही कोई
किस्सा लगता है।

सौ बार खुद को डुबाता है वो
तब कही जाकर
खुद की रचनाओं का हिस्सा लगता है।

हर किसी को एक कलमकार
दिल का मरीज़
एक टूटा हुआ
आशिक लगता है
किसी गहरे प्रेम से तालुकात
रखने वाला
बेमुरव्वत
पागल दीवाना लगता है।

और यही तो कलाकारी है

सही समझा आपने
ये एक कलमकार की
कलमकारी है।

हर कोई झांक लेना चाहता है
उन सुराखों में
जो कलम की तेज़ धार से
उन मुलायम कागज़ो में हो चुके थे।

पढ़ लेना चाहता है उन कागज़ो में
ढलक रही कुछ बूंदों को
अश्रु समझ कर

जो उमस से ढलक
चुके थे
चेहरे से
उनअक्षरों पर
मोती बनकर।

देख लेना चाहता है उस
अक्स को
जो दिखता है
नज़्म के आईने में
उस शख्स को।

समझ लेना चाहता है हर आड़ी तिरछी
रेखाओं को
लिखते लिखते सो जाने से
जिनका सृजन हुआ।

महसूस कर लेना चाहता है
उस दर्द को
जो किसी कलमकार की
रचनाओं में झलकता है।

तमाम तल्लखिया,तीखे संवाद
शरारती जुमले,
प्रेम
और उनसे उपजती
नई नई रचनाएं
हर किसी
साहित्य प्रेमी को
नव रस का सोपान
करवा कर ही दम लेती है।

कलमकार फिर डूब जाता है
अपने दिल के समुंदर में
नई रचनाओं के सृजन के लिए।

फिर हाज़िर होता है एक नई रचना
एक नए रूप के साथ
बहरूपिया कलमकार।

निमिषा सिंघल

Related Articles

कलमकार

एक कलमकार ————- जीता है हर किरदार एक कलमकार! जिंदगी की हर कसौटी पर खुद को खुद ही कसता है। उसकी कलम उत्तम लिखे इसीलिए…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

अपहरण

” अपहरण “हाथों में तख्ती, गाड़ी पर लाउडस्पीकर, हट्टे -कट्टे, मोटे -पतले, नर- नारी, नौजवानों- बूढ़े लोगों  की भीड़, कुछ पैदल और कुछ दो पहिया वाहन…

Responses

+

New Report

Close