घरवाली को बना खिलाओ
घर में ही बैठो और रहो मौन
ना करो किसी से झगड़ा
ना कोई कुतर्क
नहीं पड़ो किसी
प्रपंच में
यदि रहना है सुखी तो
बढ़ाओ अपनी
सहनशक्ति को
और बटाओ हाँथ
घर के काम में
कभी रसोईघर में भी हो आओ
कुछ कच्चा-पक्का
घरवाली को बना खिलाओ
मुफ्त में आर्डर मत मारो
जो भी मिल जाये
वो प्रेम सहित खालो
यदि नहीं करोगे ऐसा तो
तो महाभारत होनी है पक्की
लॉकडाउन को सुखी बनाने की
मेरी राय बहुत है अच्छी।
Nice
Thanks
Nice
Thanks
वाह
Thanks
Good
थैंक्स फॉर कमेंट्स
वेलकम
सुंदर अभिव्यक्ति