तुम्हारी चादर में
तुम्हारी चादर में लिपटे
कुछ शक के दाग थे।
तुम मेरी मंज़िल और
तुम्ही हमराज थे।
क्या थे दिन और
क्या लम्हात थे।
कुछ अंजाम और
कुछ आगाज़ थे।
इल्जाम लगा किस्मत और
हालात पर हम तो,
बचपन से ही बर्बाद थे।
सुबह हुई तो देखा
तकिये पर पड़े सूखे,
अश्कों के दाग थे।
वो खिड़कियाँ अब
बन्द ही रहती हैं ,
जिनके दीदार के कभी
हम मोहताज़ थे।
अर्सा हुआ ना मिले उनसे
जिनके हुआ करते कभी हम
तलबगार थे।
Nice
थैंक्स
Nice
थैंक्स
Nyv
थैंक्स
खूबसूरत
धन्यवाद
वाह
धन्यवाद
Awesome awesome
थैंक्स