दोस्ती
फूलों की खुशबू की भाँति
महक जाए जीवन की डाली
तारों की चाँदनी की भाँति
रोशन हो दुनिया तुम्हारी
सूरज की तेज़ की भाँति
प्रकाश ही प्रकाश हो जीवन मे तुम्हारी
नीले अम्बर की चादर की भाँति
रंग भरी हो दुनिया तुम्हारी
कृष्णा सुदामा के जैसी हो
अपनी दोस्ती मेरी प्यारी।।
Nice
Thank u
Thank u
Khoob kaha
Nyc
वाह
👌👍
Good