फिर वो याद आई हैं।

फिर वो याद आई हैं
फिर वो याद……..

जिसके रेश्मदार बाल
जिसकी हिरणी जैसी चाल,
यौवन है कमाल,
पग-पग में वेवफाई हैं।
फिर वो याद आई हैं
फिर वो ……….

जिसके कजरारे नयन,
रुप है मधुबन,
अंगड़ाई लेती पवन,
पल-पल में रूसवाई हैं,
फिर वो याद आई हैं।
फिर वो याद……….

Related Articles

नारी वर्णन

मयखाने में साक़ी जैसी दीपक में बाती जैसी नयनो में फैले काजल सी बगिया में अमराई जैसी बरगद की शीतल छाया-सी बसन्त शोभित सुरभी जैसी…

Responses

New Report

Close