श्रद्धांजलि

गीत
आधार छंद-द्विगुणित चौपाई
कुल ३२ मात्राएँ , १६-१६ पर यति
★■◆●★■◆●★■◆●★■◆●★■◆●★■◆◆●★■◆●★■◆●★
आओ तुमको ले चलूँ वहाँ, जिस जगह वीर इक सोया था ।
डोली थी सजी हुई लेकिन, वह आत्ममुग्ध सा खोया था ।

आँखों में चमक अजब सी थी, जैसे पौरुष को जीता हो ।
था मगर उनींदा ज्यों सपनों, को हाला जैसा पीता हो ।
होंठों पर मुस्कानें लेटीं, खुद का सौभाग्य जताती थीं ।
उस वीर पुरुष की दिव्य कथा, सम्मान सहित बतलाती थीं ।
फलदार वृक्ष सौभाग्य पूर्ण, जीवन में उसने बोया था….
आओ तुमको………।।

कहते हैं जय भारत सुनकर, वह दीवाना हो जाता था ।
सरहद की माटी का चन्दन, माथे पर सदा लगाता था ।
मदमस्त फिजाओं में केवल, उसकी ही चर्चा होती थी ।
सूरज की प्रथम किरण उसको, छूकर उदयाचल धोती थी ।
वह आज विदा होने को था, जन जन का अंतस रोया था….
आओ तुमको……..।।

वह बेसुध सी अम्मा उसकी, ललना-ललना कह रोती थी ।
आँखों से बहती धार प्रबल, उसके पैरों को धोती थी ।
बेटे के भोले चेहरे को, वह चूम चूम दुलराती थी ।
छाती को पीट-पीट अम्मा, होकर बेसुध गिर जाती थी ।
बस वहीं जानती थी उसने, उस रोज वहाँ क्या खोया था…..
आओ तुमको……।।

उस ओर बिलखती एक बहन, भाई को गले लगाती थी ।
कुछ कहती-रोती-चीख लगा, झट से अचेत हो जाती थी ।
“भैया इस राखी पर किसको, मैं अब राखी भिजवाऊँगी ।
किसके सीने से लिपट भला, अपने दुख-सुख बतलाऊँगी ।”
इस तरह बिलखती बहना ने, सारा संसार भिगोया था ….
आओ तुमको…….।।

थी चीख उठी कुदरत देखा, करुणा की उन तस्वीरों को ।
बूढ़ा बापू उस ओर सहज, था तोड़ रहा जंजीरों को ।
कहता- “किसान का गौरव है, बेटे का यह बलिदान अमर ।
यों रोकर क्यों करते हो कम, तुम वीरों का सम्मान अमर ।
ये स्वप्न वहीं साकार हुआ , बेटे ने जिसे सँजोया था….”
आओ तुमको…..।।

राहुल द्विवेदी ‘स्मित’
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
७४९९७७६२४१

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

+

New Report

Close