हादसा
तेरी दुआओं का असर है,
वरना मैं तो मरने वाला था।
एक हादसा जो टल गया,
सर से जो गुजरने वाला था।
जिंदा तो हूं पर हाथ नहीं है,
वरना मांग तेरी भरने वाला था।
आवाज तुमने भी दिया नहीं,
वरना मैं तो ठहरने वाला था।
ख़ैर, जहां भी रहो खुश रहो,
जिंदगी नाम तेरे करने वाला था।
देवेश साखरे ‘देव’
Good
Thanks
Welcome
Nice
Thanks
simply beautiful
Thanks
सुन्दर
धन्यवाद
Nice
Thanks
Welcome
Nice line
Thanks
Nice line
Thanks
👏👏👌👌👌