ღღ__ज़िन्दगी भी कुछ ऐसे ख्याल में गुजरी
ღღ__ज़िन्दगी भी कुछ ऐसे ख्याल में गुजरी;
जैसे शब्-ए-फुरकत किसी मलाल में गुजरी !!
.
जिसमें इश्क़, हो जाता है बे-वजह;
वो उम्र तो बस, अभी हाल में गुजरी !!
.
क्यूँकर हसीन सपने, देख लेती है आँखें;
हकीक़त तो अक्सर, किसी सवाल में गुजरी !!
.
तन्हाईयों की उम्र भी कितनी अजीब है;
रोज़-ओ-शब् बस एक ही हाल में गुजरी !!…… #अक्स
very nice poetry
thanks a ton…..:)
Kya baat he bro!
bht-2 shukriya bhai 🙂
गुजरे आप जो हमारी गली से
ना पूछो क्या हमारे दिल पे गुजरी 🙂
lajwab Panna ji……….thaaaaaanq uuuu 🙂
बहुत ही उम्दा
तन्हाईयों की उम्र भी कितनी अजीब है;
रोज़-ओ-शब् बस एक ही हाल में गुजरी !!……
बहुत खूब