गजल

ए दोस्त मत घबराना कभी मेरे परछाईं से भी, तेरा नाम हम लब तक लाया नहीं करते। कोई खेल नहीं है इश्क या इबादत, ये…

सोच

हर घुरने वाली नजर बुरी नहीं होती, दिल जख्मी कर जाए, हर वो चिज छूरी नहीं होती। मिट जाते हैं रिश्ते गलत अल्फाजों के कारण,…

तेरी खुशी

तू मुस्कुरा दे, मैं कुर्बान हो जाऊं, तेरी एक खुशी के लिए निलाम हो जाऊं। बयां करना ही फकत मोहब्बत नहीं, ख़ामोश लबो से मैं…

एक दीया

दीए का इंतजाम तो हर नुक्कड़ हर मकान पर है, पर मेरे दिल में उजाला बस तेरे आने से होगा। जगमगा उठा इस रात देखो…

Ghazal

हथेली से रेत की तरह पल पल सरकती जिंदगी, फिर भी जाने क्यों आग की तरह भड़कती जिंदगी। मुकाम मौत ही तो है इसका, लाख…

एक खेल

चलो साथी एक खेल खेलते हैं, मोहब्बत के तार पर जिंदगी का राग छेड़ते हैं। एक सितार ही तो है जिंदगी, शुरुआत करते हैं करके…

Ghazal

जिसे देख देख कर मैंने पुरी ग़ज़ल लिख डाली, वहीं रूबाई में औरों का नाम ढुंढता है। मेरी हर रात गुजरी इंतजार में झरोखे पर,…

Ghazal

जिनके अल्फाज़ आईने के तरह साफ होते हैं, जमाने की हवा उनके खिलाफ होते हैं। औरों के काम को वहीं आग का नाम देते, जिनके…

याद

अपने गली का होने ना दिया, खुद के घर चैन से सोने ना दिया। जाते-जाते मुड़ा इस कदर, मुस्कान मेरा ले गया, फिर भी मुझे…

Ghazal

चिर परिचित जब कोई आ टकराता ख्वाब में, फिजा का हर रंग तब घुल जाता शवाब में। स्वप्न सुनहरा पलकों पर घर कर लेता, रात…

New Report

Close