मेरे जीवन का हर इक पल .! (भक्तिगीत)
मेरे जीवन का हर इक पल …….! (भक्तिगीत) मेरे जीवन का हर इक पल, तेरा ही अधिकार, कर ले तू स्वीकार, हे प्रभु, तू ही मेरा आधार……. नाम तेरा मन मन जपता हूँ, ज्ञान तुम्हीसे ही पाता हूँ, काज तेरे करता रहता हूँ , दान तेरा पा खुश रहता हूँ , जो लेता तेरा लेता हूँ , जो देता तेरा देता हूँ कृपा तेरी हो, जीवन मेरा, हो तुझको उपहार, तू ही मेरा आधार ……. प्यार तेरा, मेरा अमृत है, जो भी तू दे, सब स्वीकृत है, इसीलिये दु... »