Ehasaas
काश कि हर इंसा को होता, किसी की भूख का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, अपमान की तकलीफ़ का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी के दर्द का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी को खोने का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी की खुशी का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी को पा लेने का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी के प्यार का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी के दूर जाने का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, खुद के आत्मबल का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, खुदा के वजूद का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, किसी के साथ का एहसास
काश कि हर इंसा को होता, दुआओं की ताकत का एहसास
फिर कभी ना होते दंगे, ना कोई फसाद
फिर कभी ना होता अलगाव, ना ही भेदभाव
फिर कोई ना भूखा सोता, देश में मेरे आज
वसुधैव कुटुंबकम् का भाव सच में, हो जाता साकार
Good
Nice
सुन्दर
मस्त
Nice
Nice
Nice
Nice lines