by Harsh

The only home

June 19, 2023 in English Poetry

in the noon’s daylight
of a scorching sun
i stand in a room
filled with darkness
of my own thoughts
suffocated i feel
with my own evils
choking down my throat to death
but death
would still be a mercy
for a living corpse like me
looking into the mirror
it terrifies me for what I’ve become
destroyed!
like a post-war city
the universe
no longer accepts me
as a part of its own
so i walk up to the graveyard
for its the only home
I’ve ever known

–maybe the only home i ever belonged

by Harsh

तू ले चल वहां

June 19, 2023 in Other

तू ले चल वहां

जहां सितारों की चादर पर
बादलों का पहरा ना हो ।
मुसाफिर-ए-दिल
इस इश्क के सफर में हार कर ठहरा ना हो ||

जहां कई वादियां
लाजवाब बेमिसाल हो ।
सुकून बहता रहे इन नसों में
ना मन में कोई मलाल हो ।।

जहां बहती हवाओं में
तेरी जुल्फें लहराती रहे।
कितना प्यार है तुझे मुझसे
बस तेरी नजरें बतलाती रहे ।।

जहां दिन ढलने पर भी
तुझ पर मेरा दिल ढले नहीं ।
तू गलत भी कह दे
तो में मान लूं बस यही सही ।

तू ले चल वहां,

थाम पकड़ के हाथ तेरा
जहां में चल दू रास्ते बेखौफ सभी
बस एक बार उलझा लो अपनी उंगलियां मेरी उंगलियों से कयामत तक ना छूटे फिर ये साथ कभी ।।

New Report

Close