पहली मुलाकात
जब तुझसे मेरी पहली
मुलाकात होगी
बिना बोले ही आंखों से
सब बात होगी
बिताकर कुछ पल जिंदगी
के साथ तेरे
फिर से हमारे प्यार की
शुरुआत होगी
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट
से दिल को सुकून आएगा
बयां किए बगैर ही
तू लफ्जों को समझ जाएगा
क्या खूब हमारे प्यार
का अफसाना होगा
जब तेरे शहर में मेरा
यूं आना होगा।
Nice
Nice
Good
Nice
वाह बहुत सुंदर
Nyc