मिल ही जायेगी मंज़िल!!
ए दिल! गम ना कर
मिल ही जायेगी मज़िल।
यूं मायूस हो जाना अच्छी
बात नहीं ।
कितने कदम रोज़ चलती हूँ
तेरी और,
तुम उतना ही दूर
नज़र आती हो
ये तो अच्छी बात नहीं
हौंसला बुलंद है अपना
पाही लूंगी तुम्हें
तुम रोज़ रुलाती हो
अच्छी बात नहीं ।
तुम्हे पाना ही मेरा
फ़ितूर है मेरा
जब तक तुम नहीं
मिल जाती हो
जीने को जीते हैं
हंसने को हँसते हैं ।
वाह मिल ही जायेगी मंजिल बहुत खूब
धन्यवाद आदरणीय
बहुत अच्छा
Thanks
सुंदर
Thank
Nice
Thanks
वेलकम
Suprb
Thank you
वेलकम
अरे वाह
Thank u
सुन्दर
🙏🙏🙏🙏🙏