ह्रदय विहीन
जरा देखूं तो सही
तुम्हारे दिल में उतर कर
दिल है अभी या दिल है ही नहीं
दिल है तो उसमें पत्थर हैं
या मांस के कुछ लोथड़े भी हैं
एहसास है या है ही नहीं
मैं हूं या हूं ही नहीं
या हृदय विहीन हो तुम
जो मुझसे प्यार नहीं
मेरा एहसास नहीं
कोई जज्बात नहीं
जरा देखूँ तो सही
तुम्हारे दिल में उतर कर
मैं हूं या मैं हूं ही नहीं।
मार्मिक रचना
Thnks
Good
Thnks
🤣🤣
Thnks
Thnks
😂😂😂
Thnks
Thnks
Good
Thanks bhai
Good 👏👏👏
Thnks
दिल के टूटने का भी, क्या मातम मनाइए
किस को है सारोकार, ज़रा कम मनाइए
👏👏
धन्यवाद
वाह सुन्दर
😂😂😂😂🤣😂😂😂😂😂😂😂
❣❣❣❣💔
ह्रदयस्पर्शी है खूबसूरत
Touching