आज़ादी

स्वतंत्रता दिवस काव्य पाठ प्रतियोगिता:-

दृढ़ निश्चय लेके निकले
मुसीबत को निकाला जड़ से उखाड़
ये देश भक्त हुए दुनिया में विख्यात
जब लहू से लिखा इन वीरो ने भारत माँ का नाम

करने आये थे व्यापार
और कर रहे थे देश को बर्बाद
देश के वीरो ने किया
इन अंग्रेज़ो से हमे आज़ाद

कठिन था हराना
मजबूत थे जज्बात
अंग्रेज़ो पे फ़तेह पाकर
इस देश को किया आबाद

मुसीबत की लेहरो को
अपने जोश से मोड़ दिया
जिस घमंड से आये थे अंग्रेज़
उस घमंड को भी भारत के वीरो ने तोड़ दिया

गाँधी ,नेहरु ,पटेल , सुभाष ने
इस देश को आज़ादी दिलाई
भगत , राजगुरु और , सुखदेव की
क़ुरबानी से हर देशवासी की आँखे भर आई,

दिखाई एकता की ताकत
हुआ भारत विख्यात पूरे जहान में
बुरी नज़र वालो दूर रहना
ऐसे और वीर है इस हिंदुस्तान में

फेहराओ तिरंगा
याद रखो उन वीरो को
भारत माँ की रक्षा
की तोड़के अंग्रेज़ो की जंजीरो को

देश का त्यौहार है आया
खुशियाँ मनाओ और बांटो मिठाइयाँ
आप सभी देशवासियो को
स्वतंत्रता दिवस की खूब बधाइयाँ

– अंशुल ओझा

Related Articles

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

कोरोनवायरस -२०१९” -२

कोरोनवायरस -२०१९” -२ —————————- कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है| इसके इलाज की खोज में अभी संपूर्ण देश के वैज्ञानिक खोज में लगे हैं | बीमारी…

Responses

      1. जो कुछ भी आपने लिखा है
        उससे पता चल जाता है
        की आप कितने वरिष्ठ कवि हैं।

      1. अरे सर! इतना झाड़ पर मत चढाईये मुझे
        मैं बस कोशिश कर रही हूँ
        कुछ लिखने की और सीखने की।
        आपकी कविता पढ़कर शान्ती मिलती है मुझे।
        पिछली बार बिज़ी होने के कारण कमेंट नहीं कर सकी।

  1. जो कुछ भी आपने लिखा है
    उससे पता चल जाता है
    की आप कितने वरिष्ठ कवि हैं।

New Report

Close